आज हम आपको एक बहुत ही कॉमन समस्या के बारे में बताने वाले हैं, जिसे ट्रिगर फिंगर कहते हैं । ट्रिगर finger डायबिटीज या थाइरोइड के पेशेंट में अधिक होता है , पर ये किसी को भी हो सकता है । इस बीमारी में हाथ की किसी एक अंगुली को मोड़ने में दिक्कत आने लगती है । अंगुली को मोड़ने पर बहुत तेज दर्द होता है ।
Trigger finger treatment in hindi
अगर सही समय पर इलाज नहीं किया जाये तो अंगुली मोड़ने पर अटक जाती है और बहुत जोर लगाने पर झटके से सीधी होती है । ऐसे में ट्रिगर दबाने जैसा लगता है । इसीलिये इसे ट्रिगर फिंगर कहा जाता है ।
हमारे हाथ की हर अंगुली में बहुत से बेंड या पुल्ली होते हैं. । जिसकी वजह से हमारी अंगुली सही ढंग से जितना चाहते हैं उतना ही मुड़ती है । जब A 1 पुल्ली बहुत टाइट हो जाती है । तो अंगुली का टेंडन इस पुल्ली के नीचे से गुजर नहीं पाता , और उसका एक हिस्सा बार बार अटकने से गांठ जैसा बन जाता है । क्यूंकि ये गांठ बहुत मोटी होती है इसलिए ये नीचे से पास नहीं हो पाता और अंगुली अटक जाती है । बहुत जोर लगाने पर टेंडन झटके से निकलता है और अंगुली का मूवमेंट ट्रिगर जैसा लगता है ।
इसका निदान बहुत ही आसान है । डॉ आपका शुगर और थाइरोइड जाँच करवा सकते हैं । इलाज के शुरू में दवा और एक्सरसाइज बताया जाता है । एक्सरसाइज में बार बार अंगुली को मोड़ना और सीधा करना होता है । गर्म पानी से सिकाई भी की जा सकती है । दवा के तौर पर NSAID दी जाती है जो टेंडन की सूजन को कम करती है और ट्रिगर फिंगर को सही करने में मदद करती है ।
Trigger finger treatment without surgery
जिनको दवा और कसरत से फायदा नहीं होता है , उनको इंजेक्शन की तकनीक से सही किया जाता है । Steroid का इंजेक्शन लगाया जाता है । इंजेक्शन सिर्फ एक अच्छे orthopaedic डॉ द्वारा ही लगवाना चाहिए । सही ढंग से पुरी सफाई से इंजेक्शन लगाया जाता है । सात से आठ दिन में इंजेक्शन का असर आ जाता है , और अंगुली बिना दर्द के आराम से मुड़ने लगती है ।
Trigger finger surgery
इंजेक्शन से भी जिन लोगों को फायदा नहीं होता उनको सर्जरी की आवश्यकता पड़ती है । सर्जरी बहुत माइनर है, इसमें सिर्फ अंगुली को सुन्न किया जाता है । जो A 1 पुली टाइट हो गयी है उसे काट दिया जाता है । अब टेंडन को कोई प्रॉब्लम नहीं होती । और थोड़े ही समय में टेंडन की गांठ भी अपने नार्मल size में आ जाती है । 15 दिन में स्टिच निकाल दिए जाते है । आप सभी काम आराम से कर सकते हैं ।
Conclusion
1 . ट्रिगर फिंगर Diabetes और थाइरोइड में कॉमन है ।
2 . इंजेक्शन से जल्दी सही हो जाता है ।
3 . माइनर सर्जरी एक अंतिम उपाय है ।