क्या आप का कन्धा बार -बार उतर जाता है ?

क्या आप अपनी Problem के बारे में नवीन शर्मा से निःशुलक जानकारी लेना चाहते है ? यदि हा तो आप अपनी MRI REPORT हमे भेज सकते है।
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे

डॉ0 नवीन शर्मा इन समस्याओ का इलाज करते है ........

Pulled Muscle

कई बार ऐसा होता है कि कोई चीज पकड़ते या उठाते हुए, सीढ़ियां चढ़ते हुए या फिर तेज भागने से मांसपेशियां खिच सकती है। इसे मांसपेशियों में खिंचाव या तनाव कहा जाता है। मांसपेशियों का ये खिंचाव हाथ, पैर, जोड़ों या पीठ में हो सकता है।

Torn ACL

यह टिबिया यानी शिन हड्डी को रोकता है, ये जांघ की हड्डी को सामने फिसलने से बचाता है! एसीएल के साथ पीसीएल एक साथ हड्डी की हड्डी के पीछे और नीचे स्लाइडिंग से शिन हड्डी को रोकने के लिए काम करता है।

Torn MCL

MCL tears are a grade III sprain when the ligament is completely torn. Because of the anatomy and how the MCL is related to the medial meniscus (cartilage) and ...

Shin Splints

घुटने से टखने के बीच की हड्डी में हाेने वाले दर्द काे शिन स्पिल्ट कहा जाता है, अाैर यह बीमारी आेवर लाेडिंग की वजह से हाेती है घुटने से टखने के बीच की हड्डी में हाेने वाले दर्द काे शिन स्पिल्ट कहा जाता है, अाैर यह बीमारी आेवर लाेडिंग की वजह से हाेती है।

Stress Fracture

ज्‍वलनशील कोशिकाओं का बढ़ना और हड्ड‍ियों में सूजन को बोन स्‍ट्रेस इंजरी या स्‍ट्रेस रिएक्‍शन कहते हैं. इसका पता MRI स्‍कैन में चल जाता है. लेकिन अगर ध्‍यान ना दिया जाए तो हड्डी की बाहरी मोटी परत- कॉर्टेक्‍स फट जाती है. इसी को स्‍ट्रेस फ्रैक्‍चर कहते हैं

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे......

डॉ0 नवीन शर्मा

An MCL injury is a sprain or tear to the medial collateral ligament. The MCL is a band of tissue on the inside of your knee. It connects your thighbone to the bone of your lower leg. The MCL keeps the knee from bending inward. You can hurt your MCL during activities that involve bending, twisting, or a quick change of direction. For example, the MCL can be injured in football or soccer when the outside of the knee is hit. This type of injury can also occur during skiing and in other sports with lots of stop-and-go movements, jumping, or weaving.